हरियालो राजस्थान के संकल्प को साकार कर रही राज्य सरकार-वन मंत्री श्री संजय शर्मा
जयपुर, 5 अगस्त।स्मार्ट हलचल|राजस्थान की धरती सदैव से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा देशभर में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज जयपुर के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जटेला धाम के पीठाधीश्वर महंत श्री राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि आज के दौर में जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर को पिंक सिटी से ग्रीन सिटी बनाना समय की आवश्यकता है। यह तभी संभव होगा जब पौधारोपण को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाए।
महंत राजेंद्र दास ने राजस्थान की पर्यावरणीय चेतना का स्मरण करते हुए कहा कि 12 सितंबर 1730 को जोधपुर के खेजड़ली गांव में अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में 363 लोगों ने पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह बलिदान आज भी पर्यावरण संरक्षण का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अमृता देवी की स्मृति में हम सभी को वृक्षारोपण का संकल्प लेना चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में मानव जीवन पर संकट गहराता जाएगा।
उन्होंने घोषणा की कि स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा “खेजड़ी बगीची”, “त्रिवेणी” और “पंचवटी” के रूप में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और हर वर्ष 12 सितंबर को “खेजड़ली दिवस” के रूप में मनाकर इस बलिदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार हरियालो राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महंत राजेंद्र दास और मिशन फाउंडेशन के इस अभियान को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने महंत श्री की तुलना हनुमान जी से करते हुए कहा कि जैसे हनुमान को उनकी शक्ति का ज्ञान कराया गया, वैसे ही महंत जी ने हमें हमारी पर्यावरणीय परंपराओं और कर्तव्यों का स्मरण कराया है।
इस अवसर पर भजन सम्राट महंत श्री प्रकाशदास महाराज ने देशभक्ति और पर्यावरण पर आधारित भजनों से आध्यात्मिक वातावरण बनाया। साथ ही सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने अमृता देवी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने का संकल्प लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षा का प्रण लिया।
कार्यक्रम में राजस्थान के अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्री गुरुचरण सिंह गिल मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री राज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत प्रचार सह प्रमुख ऋषि शर्मा, जगदीश मुंड, अध्यक्ष, विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राहुल जैन, पंकज गोयल, अशोक चौहान, कौशल किशोर शर्मा, नवीन शर्मा, सरपंच हरिओम, पूर्व थानेदार रघुबीर सिंह, संदीप लाखन माजरा, प्रवीण स्वामी, दिनेश चिड़ी, राजू रानीला सहित अन्य अनेक गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।