भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बार फिर चोरो ने एक मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां चोरी करने का प्रयास किया लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके । चोरी का प्रयास करते चोरों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई । मामला है क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान नला का माता मंदिर का जहां मंगलवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच नकाबपोश बदमाशो ने मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दानपेटी के ताले को तोड़ने की कोशिश की । लेकिन किसी के आने की आवाज से चोर घबरा गए और वहां से भाग छूटे । वही पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद गया । फुटेज में दो चोर आफ नजर आ आ रहे है जिनके चेहरे ढके हुए है । बुधवार सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचे तो चोरी की शंका हुई जिस पर सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर उक्त घटना के बारे में पता चला । इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई है । गौरतलब है की बिजौलिया क्षेत्र में कई दिनों से चोर गैंग सक्रिय है जो चैन स्नेचिंग, बाइक चोरी, मंदिर में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है ताजा वारदात नला के माताजी मंदिर में देखने को मिली है उसके बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली है । इन चोरों पर पुलिस शिकंजा नही कस पा रहे है । इससे यह साफ झलकता है पुलिस पस्त और चोर मस्त है । वही चोरी की बढ़ती घटनाओं और चोरों के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान है साथ ही पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित भी है ।