बूंदी- स्मार्ट हलचल|इनरव्हील क्लब ने बुधवार को अपनी सामाजिक सहभागिता गतिविधीयो के दौरान शहर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी बूंदी में कक्षा दसवी मे अध्यनरत बालिकाओ की बोर्ड एग्जाम फीस की राशि विधालय को सौपी।इस दौरान इनरव्हील क्लब ने 8 छात्राओ की दसवी बोर्ड फीस पांच हजार दौ सो रूपये की शैक्षणिक सहायता विधालय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य को सौपी। इस दौरान इनरव्हील क्लब द्वारा वार्ड नंबर 7 व 39 की आंगनवाड़ी में स्थित टॉय बैक मे खिलौने भेट करते हुये बच्चों को ट्रॉफी और बिस्किट भी वितरित किए। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष दीपा गुप्ता सुलोचना दाधीच , राधा शर्मा प्रेमलता दाधीच पुष्पा चौधरी आदि महिला मौजूद रही