Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़भाजपा सरकार का बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय मेघावी बालिकाओं...

भाजपा सरकार का बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय मेघावी बालिकाओं के साथ घोर अन्याय: पूर्व मंत्री जाड़ावत

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे के विपरीत मेधावी छात्राओ के साथ घोर अन्याय राज्य सरकार कर रही है उन्होने कहा की मेधावी छात्राओ को प्रोत्साहित करने की कांग्रेस सरकार की योजनाओ में कटौती करके बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे के विपरित कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2010-11 में मेधावी छात्राओं के लिए वार्षिक इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर साल करीब 1300 लड़कियों को नकद पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 19 नवंबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदान किया जाता था। 2017-18 में राजे सरकार ने पुरस्कार का नाम बदलकर पद्माक्षी पुरुस्कार योजना कर दिया। 2019 में जब गहलोत दोबारा सत्ता में आए तो योजना को उसका मूल नाम वापस दिया अब यह तीसरी बार है जब इस योजना का नाम भजनलाल सरकार ने बदल कर पद्माक्षी पुरस्कार बसंत पंचमी के दिन प्रदान करने का एलान किया किंतु पद्माक्षी पुरस्कार के तहत कक्षा आठ की छात्राओं के लिए नकद पुरस्कार राशि 40,000 रुपये से घटाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। कक्षा दस की छात्राओं के लिए पुरस्कार राशि 75,000 रुपये से घटाकर 50,000 रुपये कर दी गई है, जबकि कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि को घटाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है जबकि इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत कक्षा 12वीं की टॉपर को नकद पुरस्कार के अलावा स्कूटी भी दी गई थी एवं कुछ माह पूर्व ही राज्य सरकार ने अन्य स्कूटी योजनाओ को बंद करने का भी निर्णय लिया था यह बालिका शिक्षा को बढ़ावे देने के बजाय उनके सपनों पर सीधा हमला किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES