बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे के बाईपास सड़क मार्ग स्थित तहसील सभागार में बुधवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बहरोड़ की ओर से समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व सेवानिवृत विंग कमांडर ऋषिदेव यादव ने किया। शिविर में पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं ने अपनी समस्याएं रखते हुए समाधान की मांग की। इस दौरान उनकी शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में रामकरण यादव, सतवीर यादव, रामसिंह गुर्जर, राकेश फौजी सहित कई पूर्व सैनिक, कप्तान, सूबेदार, हवलदार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।