शव के हुए टुकड़े-टुकड़े पत्नी का जन आधार कार्ड मिलने से हुई पहचान
रायला (लकी शर्मा)। रायला रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-हैदराबाद ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुरा निवासी ओमप्रकाश रेगर के रूप में हुई है, जो पिछले एक वर्ष से रायला स्थित खेड़ा बालाजी मंदिर के पास रह रहा था और लांबिया कला के पास स्थित एक पशु आहार संयंत्र फैक्ट्री में टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी जयपुर से हैदराबाद जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक के दोनों हाथ, पैर और कमर शरीर से अलग हो गए।
लोको पायलट ने तुरंत रायला स्टेशन पर हादसे की सूचना दी, जिसके चलते ट्रेन लगभग 15 मिनट तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारियों ने शव को स्टेशन पर सुरक्षित रखवाया। मृतक की पहचान उसके पैंट की जेब में मिले एक जनआधार कार्ड से हुई, जो उसकी पत्नी का था।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ भी मौके पर पहुंची और शव को रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।