सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले में फरार चल रहे दो ट्रैक्टरों के मालिकों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया । पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के आदेशानुसार राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर शाहपुरा व रविन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त कोटडी निर्देशन व थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में दिनांक 10 जुलाई व 2 अगस्त को 2 ट्रेक्टर ट्रोली अवैध खनन बजरी परिवहन करते हुए को किया जप्त व चालकों को किया गिरफतार व ट्रेक्टर मालिकों को नामजद किया, जिस पर आज 7 अगस्त को कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर मालिकों की तलाश कर गिरफ्तार किया । 10 जुलाई व 2 अगस्त को थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान सातोला के पास कोठारी नदी क्षेत्र में से अवैध खनन बजरी में प्रयुक्त वाहन 2 ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर आरोपी प्रकाश पिता मांगीलाल कालबेलिया उम्र 30 साल निवासी सिन्दरी का बालाजी पुलिस थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा राज व दुर्गालाल पिता राजु लाल कीर निवासी कोदुकोटा पुलिस थाना सदर जिला भीलवाडा राज को गिरफ्तार किया, वाहन मालिकों को नामजद किया । तलाश शुरू की गई इस दौरान अभियुक्त गण राधेश्याम जाट पिता भंवर लाल जाट उम्र 34 साल निवासी चोयलों का खेडा भोली पुलिस थाना मंगरोप व लोकेश प्रजापत पिता भंवर लाल प्रजापत जाति प्रजापत उम्र 34 साल निवासी भवानीनगर पुलिस थाना भीमगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।।