*स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई
*धुआं फैलने से बच्चों और स्टाफ में घबराहट का माहौल
(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल|अजमेर/अजमेर के धौलाभाटा क्षेत्र में आज सुबह करीब 10:30 बजे एक प्राइवेट स्कूल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुआं फैलने से बच्चों और स्टाफ में घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि स्कूल स्टाफ और बिल्डिंग मालिक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार आग स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जहां भवन मालिक डॉ. रंजीता तंवर का निवास है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जो घर के मंदिर में हुआ। जैसे ही आग लगी, डॉ. तंवर तुरंत नीचे आईं और स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकालकर पास के कैंपस में शिफ्ट कर दिया। पूरे स्टाफ को भी बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां करीब 10 मिनट में मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। असिस्टेंट फायर ऑफिसर सुरेंद्र मीणा ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। आग बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक सीमित रही और बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकालने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसकी जांच अग्निशमन यंत्रों और अन्य उपकरणों के जरिए की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी तुरंत स्कूल पहुंच गए। मामले में स्कूल प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ की चारों ओर सराहना हो रही है। हालांकि इस घटना की जानकारी अलवर गेट थाना पुलिस को नहीं दी गई थी, जिससे प्रशासनिक सतर्कता पर भी सवाल उठे हैं। इस घटना ने एक बार फिर स्कूल भवनों की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन संसाधनों और आपातकालीन तैयारी की आवश्यकता को उजागर किया है। फिलहाल सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित हैं और स्कूल प्रशासन ने सामान्य संचालन बहाल कर दिया है।