*अतिक्रमण हटाने के बाद वापस किया अतिक्रमण
(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल|अजमेर/ पुष्कर नगर परिषद ने गुरुवार की सुबह ब्रह्मा मंदिर बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया । बताया जाता है कि अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद हो रखे हैं कि अतिक्रमण हटाने के तुरंत बाद वापस अपने अपने स्थानों पर बैठ गए । पुष्कर नगर परिषद के आयुक्त जनार्दन शर्मा ने लोगों की शिकायत पर गुरुवार की सुबह ब्रह्मा मंदिर के आस पास से अतिक्रमण हटाया है ।अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम वह पुलिस मोजूदगीं में अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त करने की कार्यवाही की ।ब्रह्मा मंदिर सहित आस पास के
मुख्य बाजार के मार्गो से अतिक्रमण भी अतिक्रमण हटाया जायेगा । श्रद्धालुओं को काफी परेशानीया हो रही है । अतिक्रमियों तो ब्रह्मा मंदिर के नीचे यात्रियों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों पर भी कब्जा कर रखा है । जिसमें यात्रियों को बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती हैं । प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बावजूद भी अतिक्रमण ज्यों का त्यों ही है ।