मुकेश खटीक
मंगरोप।बिलिया कलां स्थित संगम इंडिया लिमिटेड यूनिट में शुक्रवार को एक बार फिर मजदूरों ने महंगाई भत्ते की राशि की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।सुबह से ही प्लांट के मजदूर काम छोड़कर इकठ्ठा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।मजदूरों ने प्लांट का संचालन ठप कर दिया जिससे उत्पादन कार्य भी पूरी तरह प्रभावित रहा।मजदूर संग के जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने बताया कि जब भी मजदूरों के हितों की बात आती है विशेषकर महंगाई भत्ते की राशि को लेकर तब संगम इंडिया का प्रबंधन टालमटोल की नीति अपनाते हुए है मजदूरों का शोषण करता है।वैष्णव ने चेतावनी दी है कि मजदूरों के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस बीच,संगम इंडिया के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से वार्ता की और महंगाई भत्ते को लेकर आश्वासन दिया।वार्ता के बाद मजदूरों ने प्लांट का संचालन पुनःशुरू किया।


