बनेड़ा । थाना क्षैत्र में गुरुवार देर रात को डंपर व बाईक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाईक सवार झांतला निवासी अरुण प्रताप सिंह उर्फ शेरु सिंह (32वर्ष )जो की फैक्ट्री से काम करने के बाद घर को लौट रहा था इस दौरान हुरडा से भीलवाड़ा मेगा हाइवे स्थित मुंशी चौराहे के पास तेज गति से आते डंपर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया।घायल हुए युवक को एम्बुलेंस चालक मुर्शीद खान के माध्यम से बनेड़ा हॉस्पिटल में पहुंचाया।जहां से गंभीर स्थिति होने से भीलवाड़ा रैफर किया गया। जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया ।वहीं घटनास्थल पर इस घटना से गुस्साये सैकडो ग्रामीणों ने उचित मुआवजा, आर्थिक सहयता और अन्य मांगों को लेकर शक्ति सिंह हाडा (पुर्व जिला प्रमुख), नरेंद्र रैगर विधायक प्रत्याशी कॉग्रेस,बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा , मुंशी सरपंच भागचंद कुमावत, उपरेड़ा सरपंच ईशु बन्ना, हेमेंद्र सिंह , गोपाल सिंह , देवेंद्र सिंह , चंद्रवीर सिंह , सत्यनारायण सिंह, कुलदीप सिंह ,दुर्गेश सिंह,युवराज सिंह,बालकिशन शर्मा,हनुमान सिंह , बबलू प्रजापत , के नेतृत्व में आस पास के ग्रामीणों द्वारा रोड को जाम कर दिया।सूचना पर बनेड़ा थानाप्रभारी मुलचंद वर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिती को सम्भाला । वहीं शाहपुरा डीएसपी ओमप्रकाश विश्नोई भी घटना स्थल पर पहुंचे। बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा ने गुस्साये लोगो से समझाइश की, वहीं गुरुवार देर रात तक घटनास्थल पर भीड उपस्थित रही । शुक्रवार सुबह सहमति बनने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया।


