भीलवाड़ा । श्रावण शुक्ला पूर्णिमा शनिवार को मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व इस बार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा पंडित अशोक शर्मा (ज्योतिषाचार्य ) ने बताया कि इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन राखी बांध सकेंगे। इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 2 बजकर 24 मिनट तक श्रवण नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग रहेगा।जो कि विशेष शुभ फल देने वाला योग बन रहा है। श्रीधर पंचाग के अनुसार राखी बांधने शुभ मुहूर्त प्रात:7:47 बजे से 9:27 बजे तक शुभ वेला, एवं दोपहर12:17 बजे से 5:49 बजे तक अभिजीत चल-लाभ- अमृत वेला एवं साय 7.15 बजे से 8.30 बजे तक गोधूलि व अमृत वेळा में रक्षा बंधन का श्रेष्ठ अति उत्तम मुहूर्त रहेगा।इस वेला में भाइयों की कलाई पर बहने राखी बांध सकेगी पंडित शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन व होली का पर्व भद्रा में नहीं मनाया जाता है परंतु इस वर्ष रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पूरे दिनभर भद्र का साया नहीं रहेगा धार्मिक मान्यता अनुसार राखी समय भाई पूर्व दिशा की ओर बैठने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है भाई बहनो कि रक्षा सुरक्षा का सकल्प लेता हैं ।