दिलखुश मीणा
सावर (अजमेर)|स्मार्ट हलचल|सावर कस्बे में पंडेर रोड गुरुवार देर शाम चीख-पुकार से गूंज उठा। बावन माता तिराहे पर रफ्तार के कहर ने एक बार फिर दो परिवारों को दहला दिया। बेकाबू अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
देर शाम गुलाबपुरा पंडेर (भीलवाड़ा) निवासी महावीर प्रसाद पुत्र भोलू भील अपने साथी संग बाइक से सावर से गांव लौट रहा था। जैसे ही वे बावन माता तिराहे के पास पहुंचे, अचानक से आए तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक चकनाचूर हो गई।
हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद फिलहाल सावर पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है