दिलखुश मीणा
सावर (अजमेर)स्मार्ट हलचल|अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत केकड़ी पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीणा और थाना सावर के वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने गंभीर अपराध में शामिल नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार चल रहे अभियुक्त संजय कुमार (18 वर्ष 10 माह) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह घटना थाना सावर क्षेत्र के नयागांव मालियो की है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी संजय कुमार ने दोस्ती का झांसा देकर उसे नशा देकर बलात्कार किया। इसके बाद अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल किया। आरोपी ने बार-बार धमकाकर उससे जबरन गहने व नकदी भी ले ली। साथ ही मनोहर नामक आरोपी साथी ने भी पीड़िता से 1 किलो चांदी की कंगन जबरदस्ती ली।
पुलिस ने प्रकरण संख्या 134/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 64(1), 308(2), 332(2), 137(2) बीएनएस 2023 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की। मुखबीर और तकनीकी मदद से आरोपी की लगातार तलाश की गई, जो अंततः दबोच लिया गया।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में छोटूराम, शिवप्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।