कोटा।स्मार्ट हलचल|रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व सुबह 11 बजे सिटी ट्रैफिक पुलिस ऑफिस में लांयस क्बल कोटा द्वारा रक्षाबंधन का पर्व आयोजित किया गया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन कर्मठ ट्रैफिक योद्धाओं के प्रति स्नेह और आभार प्रकट करना था,जो निरंतर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभा विजय एवं सोनल नंदवाना ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूरण सिंह को तिलक लगाकर और राखी बांधकर हुई। इसके बाद अन्य महिला सदस्यों ने ट्रैफिक विभाग के लगभग 50 कर्मठ योद्धाओं को तिलक, राखी एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी ने यातायात प्रहरी भाइयों के समर्पण और सेवा भाव की सराहना की। इस कार्यक्रम के संयोजक एमजेएफ अशोक नुवाल रहे।
कार्यक्रम में VDG-2 सी.पी. विजयवर्गीय, ज़ोन चेयरपर्सन लायन प्रमोद विजय,सुधाकर बेहेड़िया,अजय गुप्ता,वीरेन्द्र विजय, मिथलेश विजय, प्रभा विजय,भारती डागा, सुनीता काबरा,विनोद काबरा,सुनील आनंद और पवन पारेता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


