रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी भवानीमंडी अग्रवाल समाज के तत्वाधान मे आज पुलिस थाना परिसर मे रक्षाबंधन रक्षक के संग उत्सव का आयोजन किया गया. समाज सचिव राजेश गर्ग ने बताया कार्यक्रम मे तहसीलदार अब्दुल हाफिज पुलिस उप अधीक्षक प्रेम चौधरी थानाधिकारी रमेश मीणा सहित स्वयं राजेश गर्ग, कालू मित्तल,अध्यक्ष राजकुमार बगड़िया, उपाध्यक्ष विनोद नितिन, सार्थक सुरेखा ,मयंक अग्रवाल दिनेश संघी ,सौरभ बंसल, सौरभ सिंहल, रमेश जी गर्ग जितेंद्र मोहन गुप्ता शामिल थे महिलाओ मे मालती अग्रवाल अलका गोयल सोनिया गर्ग मंजू गर्ग मनोरमा अग्रवाल रुचिका गर्ग प्रीति बंसल सोनम अग्रवाल आदि सदस्यों ने पुलिस कर्मियों निरंतर छुट्टी के दिन भी अपनी सेवाएं देते रहते हैं राखी का इतना बड़ा त्योहार होते हुए भी वह अपना फर्ज निभाते है इसलिए समाज की महिलाओं ने सोचा कि हम भी भवानी मंडी के रक्षको के साथ राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने कहा भवानीमंडी की समस्त माता बहनो व जनता की सुरक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा रक्षाबंधन के अवसर रक्षा सूत्र के लिये अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया

 
                                    
