(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल| पुष्कर/ अजमेर/ “भारत छोड़ो” आंदोलन की शनिवार को वर्षगाँठ कांग्रेसियों द्वारा मनाई गई ।कांग्रेसियों द्वारा रामधाम तिराहे पर महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।यह कार्यक्रम पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर के नेतृत्व में गाँधी सर्कल पर महात्मा गाँधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।8, अगस्त को महात्मा गॉंधी के नेतृत्व में आजादी को लेकर शुरू हुए सशक्त आंदोलन के कारण ही अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। आंदोलन गौरवान्वित करने वाला रहा था । साथ ही आंदोलन में शहीद हुए। सभी क्रांतिकारियो को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद पाराशर,हेमंत गुर्जर ,पंकज पाराशर, मानव सेन, रेहान खान, प्रकाश योगी, तरुण, आदि, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।


