भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। बीगोद बस स्टैंड से भीलवाड़ा लौटने के लिए निकले 31 वर्षीय अशोक खोईवाल अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। घटना को 4 दिन हो गए, लेकिन न तो उनका कोई सुराग मिला और न ही उनका मोबाइल चालू है। परिजन अब कड़ी चिंता और दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक अशोक अपनी बहन से मिलने बीगोद गए थे और वहां दो दिन रुकने के बाद 6 अगस्त को भीलवाड़ा लौटने के लिए बस स्टैंड पहुंचे। भांजा उन्हें बस में बैठाने आया था, लेकिन अशोक ने कहा कि वह गाड़ी देख लेंगे ओर भीलवाड़ा चले जायेगे। और बस स्टैंड परिसर में गाड़ी का इंतजार ही कर रहे थे। इसके बाद वह न तो किसी बस में बैठे और न ही घर पहुंचे।
काफी समय तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी है। पुलिस और परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अशोक खोईवाल के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 7976091391 या 8233617328 पर तुरंत संपर्क करें।