Homeभीलवाड़ापिता ने पुत्री को मृत मानकर छपवाई शोक पत्रिका, बेटी के प्रेम...

पिता ने पुत्री को मृत मानकर छपवाई शोक पत्रिका, बेटी के प्रेम विवाह करने से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

मोड़ का निंबाहेड़ा, सुरेश चंद मेघवंशी । आसींद थाने के अंतर्गत ब्राह्मणों की सरेरी निवासी भेरुलाल जोशी ने अपनी पुत्री पूजा जोशी उम्र 26 वर्ष को मरा हुआ मानकर शोक पत्रिका छपाई वही पिता भेरुलाल जोशी ने समाज को अच्छा संदेश देने के लिए 12 दिन की बैठक का आयोजन भी किया जिसमें आसपास के ग्रामीण बैठक में उपस्थित हो रहे हैं वहीं पुत्री पूजा जोशी के बड़े पिता चांदमल जोशी ने बताया कि 3 महीने पहले गांव के ही भंवरलाल तिवारी के पुत्र संजय तिवारी के साथ शादी करवाई थी जिसमें लगभग 10 से 15 लाख रुपए का खर्चा हुआ वही बताया कि मेरा भाई भैरूलाल लातुर महाराष्ट्र में हलवाई का कार्य करके पुत्री को एम.ए, बी ए करवाई लेकिन लड़की ने गांव के ही एक अन्य युवक जो भंवर तिवारी का भाई है रिश्ते में जो देवर लगता है जिसका नाम सूरज तिवारी है के साथ लव मैरिज कर ली इसके बाद पिता ने आहत होकर पुत्री को मरा हुआ मानकर शोक पत्रिका छपवा दी । वही पूजा जोशी के ससुराल पक्ष नंदलाल ओर भंवर लाल तिवारी ने बताया कि पूजा जोशी भागने से पूर्व घर से एक तोला कान के झुमके मंगलसूत्र दो रखड़ी 10 ग्राम रकड़ी 20 ग्राम चांदी पायजम सहित दो तोला के सोने के आभूषण एवं ₹70 हजार रोकड़ लेकर फरार हो गई जिसकी रिपोर्ट आसींद थाने में दे रखी है । वही भैरु लाल के कुल तीन पुत्र और पुत्रियां है जिसमें ये एक मात्र लड़की थी और दो छोटे भाई हैं गोविंद जोशी उम्र 8 वर्ष और सचिन जोशी उम्र 17 वर्ष है तीनों को अच्छी पढ़ाई करवाने के लिए बाहर मजदूरी करके तीनों को पड़ा रहे हैं लेकिन लड़की ने भाग कर लव मैरिज कर ली जिससे आहत होकर पिता ने ये कदम उठाया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES