सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार को राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है । इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, राखी सुरक्षा की भावना का प्रतीक है । रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं । क्षेत्र के गांवों में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सुबह से ही बाजारों में रोकन देखने को मिली, बाजार में राखी नारियल व मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही, बहनों ने भाई की कलाई सजाने के लिए मन पसंद की राखियों की खरीददारी की । शुभ मुहूर्त में पूजा की थाली में कंकू, नारियल, राखी व मिठाई सजाकर, भाई के माथे पर तिलक लगाकर, कलाई पर रक्षा के सुत्र का प्रतीक राखी का धागा बंधाकर मुंह मिट्टा करवाया, वही बहनों ने भाईयों से रक्षा का वचन लिया । छोटे बच्चों को कार्टून, छोटा भीम, पतलू मोटो की राखियां पसंद रही ।।


