सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया गांव में आज सावन माह के आखिरी दिन डाक कावड़ यात्रा के जल से मनसा पूर्ण महादेव मंदिर में अभिषेक किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि सावन माह के आखिरी दिन शनिवार को त्रिवेणी संगम से दोपहर को डीजे के साथ डाक कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई, जो बीगोद, कुड़ी चौराया, सवाईपुर, ढ़ेलाणा, बनका खेड़ा, कांदा चौराहे होते हुए चावंडिया गांव पहुंची, जहां डाक कावड़ के जल से मनसा पूर्ण महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया, वही गांव में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।।


