बून्दी -स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के लबान में शनिवार को राजस्थान आदिवासी मीणा समाज के लोगों ने लबान पंचायत मुख्यालय पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम में लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए समारोह में आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए। भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार मीणा ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके संघर्षों और योगदान की चर्चा की गई। कार्यक्रम में जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संकल्प लिया गया। भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य बून्दी गिरिराज मीणा (जाड़ला) ने बताया कि कार्यक्रम में इस दौरान सरपंच लबान बुद्धि प्रकाश मीना, सरपंच घाट का बराना कृष्ण मुरारी मीना, वार्ड पंच मोहनलाल, रामस्वरूप मीणा, रवी मीना, नरेंद्र मीना, मुकेश मीना, चंद्रप्रकाश मीना, रामहेत मीना, लोकेश मीना, गोलु मीना सहित आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।