राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामदगी के प्रयास कर रही है। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि थला निवासी प्रेम चन्द पिता बालू राम कुमावत ने दिनांक 8 अप्रैल 25 को रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसके करेड़ा कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर मेरी दुकान पर आया और मेरे मुनिम से चांदी की अंगुठी खरीदते समय उसको चकमा देकर सोने का पैंडल, सोने के बारिक मोती व एक सोने की लूग की जोड़ी चुरा कर ले गए। जिस पर मामला दर्ज करते हुए वैज्ञानिक तरीकों के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर चालानशुदा अपराधियों पर नजर रखते हुए आरोपी मोहम्मद ताकिर पिता इस्लाम हुसैन निवासी हुसैन टेकरी जावरा को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस आरोपी से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है ।