शाहपुरा-जाट समाज के सिरमौर किसान नेता, चार राज्यों के राज्यपाल रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक को जाट छात्रावास क्लिंजरीगेट शाहपुरा में जाट समाज द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके निर्भीक निडर एवं उच्च कोटि के जीवन पर प्रकाश डाला । अधिवक्ता रामप्रसाद चौधरी के अनुसार डॉक्टर सत्यपाल मलिक का इस दुनिया से चले जाने का गम पूरे भारतवर्ष के जाट समाज कोई नहीं अपीतू संपूर्ण वर्ग के किस समाज को भारी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है। सत्यपाल मलिक ने बिना डरे बिना राजनीति के आगे झुके किसान व समाज की आवाज को समय-समय पर बुलंद किया है ,जिनकी मृत्यु समाज व किसान वर्ग के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है। ऐसे व्यक्ति के चले जाने से संपूर्ण भारतवर्ष का किसान वर्ग व जाट समाज अपनी संवेदना और दुख प्रकट करता है ,साथ ही समाज के युवाओं व किसान पुत्रों से सत्यपाल मलिक के जीवन को अपना कर उनकी विचारधारा पर चलने का आवाहन किया है। कार्यक्रम में छात्रावास अध्यक्ष बना लाल जाट, सचिव जगदीश जाट, सह सचिव रतनलाल जाट, उपाध्यक्ष रामधन जाट, जगदीश जाट ,धर्मीचंद जाट द्वारका प्रसाद जाट, भैरूलाल जाट सहित समाज बंधुओ ने हिस्सा लिया।