Homeराजस्थानजयपुरराज्यपाल ने किया "हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025" का पोस्टर विमोचन

राज्यपाल ने किया “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” का पोस्टर विमोचन

जयपुर, 11 अगस्त 2025।स्मार्ट हलचल। राजस्थान की हार्टफुलनेस टीम ने आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट और इसके सहयोगी संगठन श्री रामचंद्र मिशन की ओर से ग्लोबल स्तर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी गई। महामहिम राज्यपाल ने इस दौरान “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025″ के पोस्टर का विमोचन भी किया।

हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर श्री ज्ञानेश्वर दयाल सरिन और राजस्थान कोऑर्डिनेटर श्री विकास कुमार मोघे ने महामहिम को यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाले “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रमंडल की सहभागिता से देशभर में आयोजित किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में जोन आरजे7-के में नियुक्त ज़ोनल कोऑर्डिनेटर श्री कमल सिंह, राजस्थान के निबंध समन्वयक श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार भी शामिल थे।

भेंट के उपरांत, राज्यपाल श्री हरीभाऊ किसनराव बागडे ने “हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम 2025” के पोस्टर का विमोचन किया और इस पहल के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम बताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES