Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी का ऐतिहासिक कजली तीज मेला 12 अगस्त से 26 अगस्त तक...

बूंदी का ऐतिहासिक कजली तीज मेला 12 अगस्त से 26 अगस्त तक कुम्भा स्टेडियम में

कजली तीज माता की सवारी गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष होगी ओर अधिक आकर्षक।

शहर को रोशनी से दुलहन की तरह सजाया गया, ऐतिहासिक दरवाजों, झीलों, चोराहों पर की आकर्षक रोशनी।

बूंदी-स्मार्ट हलचल। सभापति नगर परिषद द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटी काशी बून्दी में दिनांक 12-08-2025 से 26-08-2025 तक कुम्भा स्टेडियम में कजली तीज मेला नगरपरिषद द्वारा लगाया जा रहा है। बूंदी का कजली तीज मेला राजस्थान के प्रसिद्ध मेलों में से एक है।

जिसमें कजली तीज माता की सवारी राजसी ठाठ-बाठ एवं बड़ी धूम-धाम के साथ दिनांक 12-08-2025 व 13-08-2025 को दो दिन निकाली जावेगी।

प्रथम दिन मंगलवार को 12 अगस्त 2025 को कजली तीज माता की सवारी सायं 5 बजे रामप्रकाश टॉकिज बालचन्द पाड़ा से प्रारम्भ होकर आम बाजार होती हुई चौमुखा बाजार, चौगान बाजार, सब्जी मण्डी रोड, नगर परिषद् के सामने से होकर खोजा गेट रोड से कुम्भा स्टेडियम में पहुंचेगी जहां विधीविधान के साथ मुख्य अतिथि तीज माता की पूजा अर्चना करगे।

दूसरे दिन बुधवार 13 अगस्त 2025 को कजली तीज माता की सवारी सायं 5 बजे से रामप्रकाश टॉकिज से प्रारम्भ होकर चौमुखा बाजार, चौगान दरवाजा, इन्द्रा मार्केट से होती हुई खोजा गेट रोड से कुम्भा स्टेडियम पहुंचेगी। जहां विधी विधान के साथ तीज माता की पूजा अर्चना होगी और उसके बाद कजली तीज मेला मंच पर अलगोजा कार्यक्रम होगा।

कजली तीज मेला मंच पर 14 अगस्त 2025 गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम,15 अगस्त 2025 शुक्रवार को देशभक्ति कार्यक्रम (ऑपरेशन सिंदूर),
16 अगस्त 2025 शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम होगा 17 अगस्त 2025 रविवार को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
होगा,18अगस्त 2025 सोमवार को राजस्थानी कवि सम्मेलन,19अगस्त 2025 मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 20अगस्त 2025, बुधवार को स्कूली बच्चों का कार्यक्रम होगा, 21 अगस्त 2025 गुरूवार को
कजली तीज मेला मंच पर कव्वाली मुकाबला होगा
22 अगस्त 2025 शुक्रवार को बॉलीवूड नाईट होगा जिसमें कई फिल्मी कलाकारों के आने की संभावना है, 23 अगस्त 2025 शनिवार को कजली तीज मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवीयों के आने की संभावना है
24 अगस्त 2025 रविवार को रंगीला राजस्थान नाईट
का कार्यक्रम एवं 25अगस्त 2025 सोमवार को स्टार नाईट कार्यक्रम होगा जिसमें कई ख्याती प्राप्त कलाकारों के आने की संभावना है

26 अगस्त 2025 मंगलवार को कजली तीज मेला मंच पर पुरूस्कार वितरण एवं मेले का समापन समारोह होगा उसके बाद कजली तीज मेला मंच पर बून्दी के सितारों द्वारा संगीत संध्या कार्यक्रम होगा।

सभापति ने बताया कि मेले में इस वर्ष कीचड ना हो ओर बाहर से आने वाले दुकानदारो को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए 49 लाख के टेंडर जारी कर मेला मैदान को समतल करवाया जाकर अस्थाई रोड बनाकर नालियां बनवाई गई है ताकी बरसात का पानी नाले द्वारा आसानी से मेला मैदान के बाहर निकल जाऐ।

आयुक्त ने बताया कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मेले में भूमि आवंटन से लगभग 80 लाख रुपए की आय होगी। जिससे मेला मंच पर होने वाले व अन्य खर्चो के लिए इधर उधर नहीं झांकना पड़ेगा और हमारी कोशिश होगी कि मेले में खर्च होने वाली राशि मेले से प्राप्त राशि से अधिक नहीं हो। ओर मेला ओर कजली तीज माता की सवारी पहले से हट कर ओर अधिक आकर्षक हों इसके प्रयास किये जा रहें हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES