बूंदी- स्मार्ट हलचल।नगरपरिषद सभापति सरोज अग्रवाल के निर्देश पर शहर में मांस की अवैध दुकानों के खिलाफ आयुक्त नगरपरिषद ने सख्त कदम उठाते हुए दो दिन में 12 दुकानो को सीज कर दिया गया हैनगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने बताया कि पहले दुकानदारों को नोटिस देकर स्वयं दुकानें हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन दुकान दारों द्वारा पालन न करने पर नगर परिषद टीम ने आज बायपास रोड पर अवैध रूप से संचालित मांस की 6 दुकानो को सीज कर दिया है। आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। नैनवां रोड क्षेत्र में रविवार को 7 अवैध दुकानों को सीज कर दिया गया था। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में अवैध रूप से संचालित मांस के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
अभियान में नगरपरिषद आरओ रवि दाधीच, महेंद्र नायक, राजकुमार सांगेला सहित अतिक्रमण दस्ते की पूरी टीम शामिल रही। आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि मांस की अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।