तिरंगा यात्रा जिला संयोजक भरत शर्मा ने शहर में तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए संयोजक और सहसंयोजकों से विचार किए व्यक्त ।
बूंदी -स्मार्ट हलचल। भाजपा जिला कार्यालय पर तिरंगा यात्रा को लेकर शहर मंडल की बैठक शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । तिरंगा यात्रा जिला संयोजक भरत शर्मा ने शहर में तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए संयोजक और सहसंयोजकों से विचार व्यक्त किये । उन्होंने शहर संयोजक भंवर सिंह टेलर, सह संयोजक राजेश शेरगड़िया,गौरव वर्मा ने बूथों पर तिरंगा वितरण की जिम्मेदारी सोफी और कहा कि शहर में 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे गढ़ कि पढस से नाहर का चोहट्टा,सदर बाजार,चौगान गेट इंदिरा मार्किट,कोटा रोड होते हुए सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पर सभा के साथ संपन्न होगी। इस आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके मोहन किराड़ ,नवीन चतुर्वेदी, विकास सनाढय , विवेक शर्मा, राजेश खोईवाल, देवकीनंदन शर्मा, चेतन पंचोली, कपिल मीणा, शिवम शृंगी, जमना शंकर, बंटी पंचोली, ऋतिक नायक, अभय चतुर्वेदी, डी एल मीणा, आयुष बृजवासी, लखन उपाध्याय, अमन , दीपक आदि मौजूद रहे ।