स्मार्ट हलचल।मांडलगढ़ में हजरत इमाम हुसैन का 40वे का ताजिया मातमी धुन के साथ कस्बे के विभिन्न मार्ग से निकाला गया जिसमें विभिन्न अखाड़ा के उस्ताद और खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए
दूध और मेवे से तैयार हुसैनी सबील शरबत पूरे दिन पिलाया गया जुलूस की व्यवस्था ताज़िए के लाइसेंस दार आम जमात के सदर जाकिर हुसैन भुट्टो. इलियास नूरी. अल्हाज शराफत खान आसाम रईस मिलावत. अकरम आसाम. और हुसैन अगवान ने संभाली सबील कमेटी के रफीक मिर्ज़ा मुजफ्फर सरवाड़ी. मुजाहिद नदीम. रईस. अनीस . ने संभाली
देर रात ताज़िए प्रशासन की मौजूदगी में कर्बला में ठंडे किए गए