राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के बेमाली ग्राम पंचायत के धनकपुरा गांव के पास विधुत लाइन का कार्य करते समय करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आला अधिकारी सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर समझाइश कर रहे हैं वहीं मौक़े पर सैकड़ों ग्रामीणों प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजमल पिता मगना गाडरी निवासी देबीपुरा विधुत लाइन का कार्य करने के लिए विधुत पोल पर चढ़ा जहां करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और एक करोड मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश ,उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह, सहित करेड़ा पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंच कर समझाइश के प्रयास कर रहे हैं