गुरला:-( बद्री लाल माली ) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के शिव नगर स्थित प्रकाश चन्द्र सुभम त्रिपाठी के घर पर कोबरा सांप दिखाई देने पर हड़कंप मच गया सांप कि सुचना रेस्क्यु सेंटर को दी । सुचना मीलने पर रेस्क्यू टिम मोके पर पहुंची और देखा तो कोबरा सांप था। जो लोगों को काटने पर आदमी की मोत हो सकती है । कोबरा सांप की एक विष की बुंद से लोगों की जान जा सकती है। नारायण लाल बैरवा ने बताया कि अक्सर सांप बिलों में पानी भर जाने से ओर तेज धूप और उमस के हिसाब से बाहर निकलते हैं, और भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।। सांप हमेशा इंसानों के आस पास आबादी क्षेत्र में ही रहना पसंद करते हैं क्योंकि उनको चूहे मेंढक आसानी से मिल जाते हैं। सांपों का इंसानों का काफी पुराना रिश्ता है क्योंकि सांप हमारे घर के अंदर व बहार और आस पास कुछ छोटे जीव जंतु होते हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं ओर बीमारी फेला सकते हैं जैसे चूहे मेंढक बिच्छू मांदल आदि बहुत से जहरीले जीव जंतु होते हैं उनको खा के हमारे आस पास के वातावरण को सुरक्षित और शुद्ध रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं यह सांप बहुत ही जहरीला है इस सांप में न्यूरोटोक्सीन नाम का विष पाया जाता हैं।कभी भी किसी को अगर सांप काट ले तो तंत्र मंत्र झाड़ फुक के चक्कर में ना रहे सीधा गवर्मेंट हॉस्पिटल में जाना चाहिए ।बैरवा ने भीलवाड़ा की जनता से अपील की है की आपके आस पास घर के बाहर ओर अंदर साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखें और बेकार पड़ा कबाड़ भी इकट्ठा नहीं करे और सांपों को मारे नहीं सांपों की पर्यावरण में बहुत अच्छी भूमिका हैं नारायण बैरवा ने सांप का रेस्क्यु कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।