भीलवाड़ा । चुनावो में किये गए जनता से वादों पर 100% खरा उतरने पर पूरी तरह से आमदा है भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल। इसके निमित भीलवाड़ा वासियों के हवाई अड्डे के स्वपन को पूरा करने के लिये साँसद अग्रवाल ने लोकसभा सदन के मानसुन सत्र के दौरान सदन के पटल पर नियम 377 के तहत भीलवाड़ा स्थित हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी। अग्रवाल ने कहा कि हमीरगढ़ हवाईपट्टी को सरकार द्वारा उड़ान दस्तावेज में असेवित हवाईपट्टियों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है तथा क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत हवाईसेवा शुरू करने के लिए 5 चरण पूरे होने तक आर.सी.एस. – उड़ानों के परिचालन के लिए हमीरगढ़ हवाईपट्टी को जोड़ने वाला कोई भी मार्ग किसी भी एयरलाइन को अवार्ड नहीं किया गया है, जबकि वर्ष 2019 में उड़ान 4.0 योजना के दौरान बोलियां प्राप्त हुई थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण हमीरगढ़ हवाईपट्टी को जोड़ने की बोली, एयरलाइनों को अवार्ड नहीं की जा सकी।
सांसद प्रवक्ता विनोद झूरानी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले का औद्योगिक एवं व्यापारिक महत्व देशभर में जाना जाता है। भीलवाड़ा अंतराष्ट्रीय स्तर पर वस्त्र नगरी के रुप में ख्याति प्राप्त होकर बड़े इंडस्ट्रियल हब के रूप में स्थापित है । यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी और पर्यटक आते-जाते हैं। लेकिन हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर हवाई सेवा उपलब्ध न होने के कारण या तो 135 किलोमीटर दूर उदयपुर एयरपोर्ट या फिर 250 किलोमीटर दूर जयपुर एयरपोर्ट से आवागमन करना पड़ता है, जिससे यात्रा करने वालों को असुविधा भी होती है और समय की बर्बादी होती है। हवाई सेवा शुरू होने से न केवल स्थानीय उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पर्यटन, निवेश और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
सासंद अग्रवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि UDAN योजना के तहत हमीरगढ़ हवाईपट्टी को शीघ्र विकसित कर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित प्रमुख शहरों की नियमित उड़ान सेवाएं प्रारंभ की जाएं, जिससे आमजन और व्यावसायिक वर्ग को तीव्र एवं सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके।