Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दवॉशिंगटन से आईं रचना दमानी की कला प्रदर्शनी 'रंग संवाद' 13-14 अगस्त...

वॉशिंगटन से आईं रचना दमानी की कला प्रदर्शनी ‘रंग संवाद’ 13-14 अगस्त को उदयपुर में

उदयपुर,12 अगस्त।स्मार्ट हलचल। लेकसिटी के कला प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। वॉशिंगटन डीसी (अमेरिका) में बसी बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार और ग्राफिक डिजाइनर रचना दमानी की वॉटरकलर पेंटिंग्स और स्केचेस की प्रदर्शनी ‘रंग-संवाद’ उदयपुर में आयोजित होने जा रही है। यह प्रदर्शनी 13 और 14 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक पंचवटी स्थित हाउस ऑफ गॉरमेट में आयोजित होगी।

एनआईडी अहमदाबाद से पासआउट उदयपुर की पहली आर्टिस्ट रचना दमानी को वॉटरकलर आर्ट में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। वे प्रकृति, लैंडस्केप और शहरी दृश्यों को अपने ब्रश से जीवंत करने में माहिर हैं। उनकी कृतियों में बारीकी, अभिव्यक्ति और रंगों का अनूठा संगम देखने को मिलता है। वे प्रतिदिन एक स्केच तैयार करती है।

कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में यूडीए आयुक्त राहुल जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सैंडी ट्रेवल टेल्स के संदीप सिंह राठौड़ मौजूद रहेंगे।

लाइव म्यूजिक और स्केचिंग का आकर्षण :
आर्किटेक्ट और स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि प्रदर्शनी में लाइव म्यूजिक व लाइव स्केचिंग का आकर्षण रहेगा । इस कला प्रदर्शनी का आयोजन ऐसा फ़ॉर आर्ट, हाउस ऑफ गॉरमेट और क्रिएटिव सर्कल के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों, कला प्रेमियों और विद्यार्थियों से इस प्रदर्शनी में शामिल होकर रचना दमानी की रचनात्मक यात्रा का साक्षी बनने का आग्रह किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES