ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल।विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रमुख संतोष शर्मा का एकदिवसीय निजी यात्रा पर स्थानीय आशुतोष नगर में भारतीय सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सिए अर्जुन मुंदडा के कार्यालय पर आगमन हुआ।
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष भारतीय सद्भभावना मंच राजमल छिपा ने बताया कि यहा पहुंचने पर शर्मा का मेवाड़ी पाग उपर्णा एवं पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया। अपने अल्प प्रवास में शर्मा ने देश में कैसे सद्भभावना रहे अपने-अपने धर्म पर रहते हुए राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना है एवं देश की खुशहाली उन्नति में योगदान देना है बिंदुवार आपने कई चर्चाएं की स्वागत उद्बबोधन में सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुन मूंदड़ा ने यह विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाएंगे व सनातन के बताए हुए सदमार्ग पर चलेंगे। सबसे पहले हम सब को राष्ट्र के लिए एक होना है व सीए अर्जुन मूंदड़ा एवं आबिद शेख दोनों ही संगठन की और से कश्मीर में एक सयुंक्त रूप से सद्भभावना कार्यक्रम देवर्षि इंद्रेश कुमार एवं साध्वी माँ कल्पना साध्वी के सानिध्य रखा जाएगा, जिसमे संतोष शर्मा भी भाग लेंगे।
शर्मा के साथ पधारे हुए अतिथि विनय दुबेला,राकेश भावसार, प्रकाश मारू,अर्जुन कुमावत का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सेवा) के राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख,मुकेश नाहटा प्रांतीय संयोजक धर्म प्रसार विश्व हिंदू परिषद, राजमल छिपा, वैभव मूंदड़ा, आवेश शेख दिनेश मालानी, श्याम मूंदड़ा , यश कीर , गोपाल चोखड़ा, दिलनवाज ख़ान, राकेश आदि उपस्थित थे।
यादगार स्वरूप वैभव मूंदड़ा, अर्जुन मूंदड़ा, आबिद शेख ने नवरत्न चैरिटेबल ट्रस्ट की और से विजयस्तंभ की तस्वीर भेट की।