अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु बून्दी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ।
एक नाली टोपीदार अवैध बंदूक लेकर घुमता हुआ आरोपी भोजराज गिरफ्तार।
बूंदी- स्मार्ट हलचल।जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नाली टोपीदार अवैध बंदूक लेकर घुमते हुए आरोपी भोजराज को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु एवं लोकल व स्पेशल एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना में श्री सहदेव सिह पु.नि. थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा दिनाक 12-08-2025 को रात्रीकालीन अवैध कार्य चैकिग एंव गस्त ईलाका करते हुये पोखरियो का झौपड़ा के आगे देव डुंगरी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर आरोपी भोजराज पुत्र श्री कैलाशचन्द उम्र 25 साल निवासी देव डुंगरी थाना हिण्डोली जिला बून्दी को एक नाली टोपीदार अवैध बन्दूक लेकर घुमते हुये को पकडा, आरोपी भोजराज के पास कोई वैध लाईसेन्स नहीं होने से अवैध बन्दूक को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी भोजराज को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया, आरोपी भोजराज से अवैध टोपीदार बन्दूक के संबध में गहनता से अनुसंधान किया जाकर अवकाश कालीन न्यायालय में पेश किया जो माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।