सूरौठ। स्मार्ट हलचल।कस्बा सूरौठ में बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान से सैंपल भरने के दौरान दुकानदारों एवं खाध विभाग की टीम के बीच हुए विवाद के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन भी कस्बे में मिठाई एवं डेयरी की दुकानें बंद रहीं। मिठाई विक्रेताओं एवं डेयरी संचालकों ने यहां शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में बैठक आयोजित की तथा आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि खाध सुरक्षा अधिकारी सैंपल भरने की धमकी देकर माह में दो बार रिश्वत की वसूली करते हैं। मिठाई विक्रेताओं ने खाध विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सोमवार को बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान से सैंपल भरने आई खाद्य विभाग की टीम एवं दुकानदारों में विवाद हो गया था। इस दौरान मिठाई विक्रेताओं ने सैंपल भरने की धमकी देकर माह में दो बार 50 हजार रुपए की रिश्वत की वसूली करने का आरोप लगाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके पश्चात सभी मिष्ठान विक्रेताओं ने कस्बे में अपनी दुकानें बंद कर दी तथा विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को दूसरे दिन भी कस्बे में मिठाई विक्रेताओं एवं डेयरी संचालकों ने अपनी दुकानें बंद रखी। मंगलवार को कस्बे के सभी मिठाई विक्रेता एवं डेयरी संचालक नेवला वाले बाबा की बगीची में एकत्रित हुए तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से दर्ज करवाए गए मुकदमे को वापस लेने एवं पुलिस हिरासत में चल रहे चार दुकानदारों की रिहाई करने की मांग की।