सूरौठ।स्मार्ट हलचल। कस्बा सूरौठ में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली एक विधवा महिला के घर का बिजली का हर महीने 100 से 200 रूपए के आसपास आता था लेकिन इस बार एक महीने का बिल ही 12455 रुपए का आया है। महिला ने बिजली निगम के अधिकारियों से बिल में संशोधन करवाने की मांग की है।
कस्बा निवासी बेबा महिला फूल बानो ने बताया कि उसके घर में बिजली कनेक्शन स्वर्गीय पति कल्लू खान के नाम से है। उसके घर में केवल दो बल्ब एवं एक पंखा है।उसे 100 यूनिट निशुल्क भी मिल रही है। इसके कारण कई साल से उसके घर का बिल प्रति माह 100 से 200 रूपये के करीब आता था। पिछले महीने बिजली निगम ने 1524 यूनिट बिजली का एक माह में ही उपभोग दिखा कर उसे 12455 रूपए का बिल भेज दिया है। जिससे गरीब महिला हैरत में है। महिला ने बताया कि उनके बिजली कनेक्शन का खाता संख्या 21030384 है। महिला ने बिजली निगम के अधिकारियों से बिल को ठीक करवाने की मांग की है।