Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएलबीएस विद्यालय को भारतीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता, फीता काटकर हुआ भव्य...

एलबीएस विद्यालय को भारतीय शिक्षा बोर्ड से मान्यता, फीता काटकर हुआ भव्य उद्घाटन

कोटा। स्मार्ट हलचल।महावीर नगर स्थित 34 वर्ष पुरानी संस्था लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा समिति के अंतर्गत संचालित एलबीएस विद्यालय को भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) से मान्यता प्राप्त हुई। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि, बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.एन.पी. सिंह ने फीता काटकर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।

मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बीएसईबी के विद्यार्थी भाग ले सकते है भारतीय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई व एनआईओएस की तरह पूरी तरह वैध है और देशभर के विद्यालयों में आधुनिक व भारतीय मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करता है। बोर्ड के अंतर्गत शैक्षिक प्रतियोगिताएं, कौशल विकास कार्यक्रम, खेलकूद, योग, सांस्कृतिक गतिविधियां और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।

बोर्ड का उद्देश्य शिक्षा को केवल अंकों की दौड़ तक सीमित न रखकर विद्यार्थियों में जीवन-प्रबंधन कौशल, नैतिक मूल्यों, देशभक्ति और वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करना है। इसके विज़न में 21 वीं सदी की चुनौतियों का समाधान रोजगारोन्मुखी, तकनीक-समृद्ध और संस्कारयुक्त शिक्षा से करना शामिल है।

समारोह में विद्यालय के शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे। संस्थान के चेयरमैन श्री कुलदीप माथुर ने इसे विद्यालय की गौरवशाली यात्रा का नया अध्याय बताते हुए कहा कि BSB से जुड़ने से विद्यार्थियों को आधुनिक पाठ्यक्रम, उन्नत परीक्षा प्रणाली और बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

डॉ.एन.पी. सिंह ने कक्षाओं, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की और आशा व्यक्त की कि विद्यालय आने वाले वर्षों में नई ऊँचाइयाँ छुएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर योगेंद्र माथुर, सुदर्शन माथुर, कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र नागर, यकीन खान सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES