उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार हुरडा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्त
उप चुनाव से संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी
भीलवाड़ा, 12 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले की नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड सं. 28 के लिये 3 सितंबर 2025 को उपचुनाव कराये जायेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड सं. 28 के उपचुनाव के लिये उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा को रिटर्निंंग अधिकारी एवं तहसीलदार हुरडा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उप चुनाव से संबंधित क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. इसलिए उप चुनाव से संबंधित क्षेत्रों में ऐसा कोई कृत्य न हो जिससे कि आदर्श आचार संहिता भंग होने का अंदेशा रहे।
कार्यक्रमानुसार उप चुनाव के लिये 19 अगस्त को लोकसूचना जारी होगी, अंतिम तिथि 23 अगस्त तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेगे, 25 अगस्त को नामांकन पत्रों की प्रातः 10ः30 बजे से सवीक्षा की जायेगी, 27 अगस्त को अपराह 3 बजे तक अथ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी, 28 अगस्त को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा, 3 सितंबर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से मतगणना होगी।