शाहपुरा!@(किशन वैष्णव)श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्कर राज मीणा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अहिल्याबाई होल्कर न केवल एक आदर्श शासक थीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, धार्मिक सहिष्णुता और जनकल्याण की प्रतीक थीं। उनके कार्य आज भी प्रशासन, नेतृत्व और समाज सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी तोरन सिंह चैहान ने किया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन यह संदेश देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी नैतिकता, न्याय और सेवा के मार्ग पर डटे रहना ही सच्ची सफलता है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हंसराज सोनी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. मूलचंद खटीक, डॉ. रंजीत जगरिया, डॉ. ऋचा अंगिरा, स्काउट गाइड प्रभारी दिग्विजय सिंह, डॉ. दलवीर सिंह, मुकेश कुमार मीणा, शशिकांत मीणा, नीरज शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, उनके जनकल्याणकारी कार्यों और सामाजिक उत्थान में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी ने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।