—->विकास अधिकारी को शिकायतों का अतिशीघ्र ही
निस्तारण करने के दिए निर्देश।
महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट:स्मार्ट हलचल/पलाई कस्बे में पंचायत भवन के सभागार में उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, विकास अधिकारी शंकर लाल मेघवाल, पंचायत प्रशासक सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए, सूचना के अभाव में गांव के कुछ है की लोगों ने उपखंड अधिकारी को अपनी समस्याओं से रूबरू करवा कर अवगत करवाया गया, रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का प्रचार प्रसार के अभाव में पलाई पंचायत की आम जनता पहुंच नहीं पाई, फ्लॉप रही रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई बनकर रह गई बस खानापूर्ति, चौपाल में ग्रामीणों की संख्या नगण्य रही,
ग्रामीणों ने चौपाल में एसडीओ व अन्य अधिकारियों के समक्ष जन समस्याओ को लेकर ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को लोगों ने खरी खोटी सुनाते हुए अपनी आपबीती बताई है, चौपाल में ग्रामीणों व लोगों की समस्याओ का समाधान नहीं होने पर एसडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को लताड़ पिलाते हुए जमकर लगाई फटकार,
एसडीओ शत्रुघ्न सिंह ने विकास आधिकारी शंकरलाल को लोगों की रात्रि चौपाल में आई शिकायतों का अतिशीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए,
चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतें,
पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, प्रकाश धाबाई, शाहरुख ख़ान, मनोज कुमार, मदनलाल आदि लोगों ने बताया कि बस स्टैंड से तेजाजी होकर बोलसती ट्यूबवेल NH 148 डी तक एवं सरकारी स्कूल के पीछे तक अवरूद रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने, शीतला माता से पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़ के मकान की ओर मय नाली निमार्ण सीसी रोड़ बनाने, पलाई कस्बे में आबादी के हिसाब से एक बड़ा उच्च जलाशय निर्माण कराने, मैन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन हटाने, बस स्टैंड के पास एक वॉल्व लगवाने, खेल मैदान से 33/11 बिजली के पोलो को हटाने, स्कूल के पास से सरकारी नकारा भवनों को ध्वस्त कर उक्त जगह को सरकारी स्कूल में शिफ्ट कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आईपीडी सेवाएं चालू कराने एवं भवन निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने सहित साफ़ सफ़ाई, पानी, आम रास्ते में अतिक्रमण, सीसी रोड़ बनाने आदि की शिकायतें आईं,
चौपाल में ये रहे मौजूद,
तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, सीडीपीओ गरिमा शर्मा, पटवारी अपूर्व माथुर, प्रशासक लादूलाल रैगर, कृषि पर्यवेक्षक बलराम धाकड़, चिकित्साधिकारी डॉ. भवानी मीना, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, पलाई फीडर इंचार्ज आलोक चौधरी, जलदाय विभाग जेईएन बलराम मीना, बिसलपुर अयन अंकित सैनी, बिजली निगम जेईएन दिनेश मीणा, पशु कंपाउंडर मनीष मीना, शिक्षा विभाग प्रतिनिधि बाबूलाल धाकड़ सहित उपखण्ड व पंचायत स्तरीय कार्मिक मौजूद थे,