एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर हो रहे विभिन्न कार्यक्रम
बूंदी-स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के जन्मदिवस पर आयोजित धार्मिक सेवा सप्ताह के तहत गुरुवार को बूंदी ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में गोपूजन व गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर राजस्थान बिजली निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गौ माता की आरती की।इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित बैरागी, पूर्व पार्षदअर्जुन डाबोड़िया, पार्षद अंकित बुलीवाल,किसान नेता सतवीर गुर्जर, रमेश खटाना, गौसेवा मण्डल के निखिल शर्मा, रवि शर्मा, अमन राठौर, मोहित गुर्जर, प्रभूलाल मीणा,रंजीत गुर्जर, आयुष शर्मा, मनदीप,दीपक गुर्जर आदि ने गौपूजन किया।
गौसेवा को दिनचर्या में शामिल करें
इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि गौ माता अखिल ब्रह्मांड स्वरूपा है और गौमाता की सेवा मानवता की सेवा है।उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में गौसेवा को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिये।
शहर के विभिन्न स्थानों पर डाला गया हरा चारा
इससे पूर्व गुरुवार प्रातःबूंदी बहादुर सिंह सर्किल से गोपाल योजना के तहत चारा गाड़ी को गौसेवा के लिये रवाना किया गया और बूंदी शहर में विभिन्न स्थानों पर गोवंश को हरा चारा डाला गया। इस अवसर पर कुणाल पारीक, महावीर मीणा, श्रवण शर्मा, कालू लाल मीणा आदि उपस्थित रहे।