काछोला । विक्रम सिंह
काछोला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय मुख्य समारोह में ग्रामवासियों, विद्यालय के विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सुबह ठीक 8:00 बजे पंचायत समिति काछोला के प्रशासक रामपाल बलाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के साथ ही “जन गण मन” और “वंदे मातरम” की गूंज ने पूरे मैदान को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काछोला प्रशासक रामपाल बलाई, काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी और ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता संदीप सोनी और लादू लाल धाकड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावुक