भीलवाड़ा। सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों सर्व सिंधी समाज महासभा, सिंधी सेंट्रल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा एवं सभी संस्थाओं द्वारा सिंधु नगर स्थित अमर शहीद हेमू कलानी सर्किल पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि समाज की सभी संगठनों का सामूहिक ध्वजारोहण हर वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को किया जाता है, इस अवसर पर दादा टेऊराम, रमेश सबनानी विरुमल पुरसानी, राजकुमार खुशलानी, विनोद झुरानी, गिरधारी लखवानी, किशोर कृपलानी, किशोर लखवानी, परमानंद तनवानी, ओम प्रकाश गुलाबानी, कैलाश कृपलानी लालचंद नथरानी, परमानंद गुरनानी पार्षद किशोर सोनी, हेमनदास भोजवानी, मूलचंद बहरवानी, हरिकिशन टहलानी, हरीश सखरानी, महेश दरियानी, राम खोतानी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, मनीष सबदानी, जितेंद्र मोटवानी, आसानदास लिमानी, अजय गुलाबानी, धीरज पेसवानी ढालूमल सोनी, जितेंद्र रंगलानी, अशोक केवलानी, चिमन इसरानी आदि उपस्थित थे।