जम्मू कश्मीर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले पर ऑपरेशन सिंदूर का मुंहतोड़ जवाब पर नाट्य मंचन।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पंचायत स्तरीय समारोह संपन्न हुआ।समारोह में पंचायत स्तर के विद्यालय के छात्र छात्राओ ओर शिक्षको ने भाग लिया।नन्हें मुन्ने छात्र ओर छात्राओ ने प्रेड पीटी कर शारीरिक दक्षता दिखाई वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासक, अध्यक्षता समाजसेवी ने तिरंगा फहराया तथा सलामी दी।समारोह में छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति का जज्बा बांध दिया।वही आज के इस बढ़ती महंगाई के दौर बढ़ते आर्थिक भार को लेकर छात्र छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं रंग रंगीली मारो राजस्थान के गीतों पर रंग बिरंगी राजस्थानी वेशभूषाओं में राजस्थान की अलौकिक गाथा याद दिलाई।तथा कृष्ण कृष्ण जन्माष्टमी पर्व निकट होने से भगवान कृष्ण की माखन लीला पर छात्राओं ने सुंदर माखन चोरी की रास लीला रचाई।वही वर्ष 2023 व 24 में खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे 45 छात्र छात्राओ को पारितोषिक वितरण किया गया।साथ ही झालावाड़ स्कूल में हुई छात्रों के साथ दुर्घटना का ग्रामीणों ने चिंता व्यक्ति की तथा श्रद्धांजलि अपील की वही स्कूल विकास के लिए सरपंच ने 50 हजार रुपए की घोषणा की तथा उपसरपंच ने बालिका विद्यालय में शौचालय निर्माण में सहयोग देते हुए 10 हजार का सहयोग किया साथ ही अन्य ग्रामवासियों ने भी स्कूल विकास के लिए घोषणाएं की।वही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटक हर्षोल्लास से अपनी पिकनिक मना रहे थे तथा जम्मू कश्मीर की वादियों की फोटो खींच रहे थे उन्हें आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारने के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंहतोड़ जवाब देने का सुंदर नाट्य मंचन किया।