स्मार्ट हलचल|डाबडवास गांव में 4 सितंबर को बाबा रामसर जी महाराज का मेला बड़ी धूमधाम से भरने जा रहा है इसको लेकर बाबा रामसर जी युवा क्लब डाबडवास व समस्त ग्रामवासियों ने मेले की व्यवस्थाओ की तैयारी शुरू कर दी है
मेला कमेटी की ओर से एडवोकेट धर्मवीर सिंह चौहान ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, मेले में कामंडा कुश्ती 71 हजार रुपए का किया जाएगा, मेले में 3 सितंबर से महिला बॉलीवॉल (संमेंसिंग) प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें प्रथम ईनाम 1 लाख व द्वितीय ईनाम 71 हजार रुपए व तृतीय ईनाम 11 हजार रुपए व चतुर्थ ईनाम 71 सौ रुपए होगी, मेले में प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 41 हजार व द्वितीय विजेता को 31 हजार रुपए होगी ,मेले में युवा दौड़, बुजुर्ग दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा,मेले में बास्केटबॉल के साथ साथ ,ऊंट व घोड़ी डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा ,मेले में देशी घी का विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा,4 सितंबर को रात्री में जयवीर भाटी व पार्टी द्वारा बाबा का गुणगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा!