सड़कों से गौ वंश को हटाकर आमजन को राहत प्रदान करें जिला प्रशासन
भीलवाड़ा । जयपुर, स्मार्ट हलचल (राजेश जीनगर) /राजस्थान में खुले में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंशों की बढ़ती समस्या और इससे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टर्स को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे निराश्रित पशुधन को तत्काल चिह्नित कर, उन्हें स्थानीय गौशालाओं नंदी शालाओं, अस्थायी पशु आश्रय स्थलों या पशु पुनर्वास केंद्रों में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अंजाम दिया जाए ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कार्य में नगर निकाय, पंचायती राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पशुपालन एवं गोपालन विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।