Homeभीलवाड़ाडीएसटी टीम और भीमगंज पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की वारदात का...

डीएसटी टीम और भीमगंज पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा,2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, आरोपियों ने कबूली 5 अन्य वारदाते

भीलवाड़ा, पुनित चपलोत।  डीएसटी टीम भीलवाड़ा और भीमगंज पुलिस ने चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 5 अन्य वारदाते भी कबूली है। भीमगंज पुलिस ने बताया कि दिनांक 02.08.025 को प्रार्थीया अप्राजिता मिश्रा पत्नि धारजी धार उम्र 42 साल निवासी नेहरू विहार भीलवाडा ने थाने में रिपोर्ट पेश की ओर बताया कि 31 जुलाई 2025 को बांस वाली गली से अपने निवास स्थान आ रही थी। रात्रि के लगभग 9 बजकर 09 मिनट पर मेरी स्कुटी का पीछा कर रहे दो बाईक सवार युवको ने गले से मेरी चेन छीन ली ओर फरार हो गये। सोने की चेन लगभग डेढ तोले की थी। यह घटना मेरे घर के पास नेहरू विहार में घटी । उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
टीम ने घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. का अवलोकन कर, परम्परागत पुलिसिंग करते मुखबिरों से लगातार सम्पर्क किया । डीएसटी टीम व पुलिस थाना भीमगंज की गठित टीम ने मुखबिर की सुचना पर 2 संदिग्ध व्यक्तियो को डिटेन किया और उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की तो पुछताछ के दौरान उक्त वारदात के अलावा 5 अन्य जगहों पर चैन स्नेचिंग की वारदात करना कबूल किया । पुलिस ने पूछताछ के बाद लोकेश सांसी पिता शंकरलाल सांसी उम्र 20 साल निवासी चपरासी कॉलोनी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा और किशन सिह पिता स्वरूपसिह सोलंकी उम्र 20 साल निवासी बाबाधाम थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर महिला से लूटी चैन को बरामद कर बाइक को जप्त किया । पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है ।

यह वारदाते कबूल की

1 थाना भीमगंज पर ही दर्ज प्रकरण संख्या 296/2024 धारा 303 (2) बीएनएस मे बस स्टेण्ड के सामने महिला का पर्स चोरी करना।

2. थाना कोतवाली क्षेत्र मे जेल चौराहा के पास टेक्सी स्टेण्ड के सामने से एक महिला से चैन स्नेचिंग की घटना करना।

3. थाना प्रतापनगर क्षेत्र मे खडेश्वरजी के पास पुलिस लाईन रोड़ पर एक महिला की चैन झपटना।

4. थाना भीमगंज क्षेत्र के हलेड़ रोड़ पर भी एक महिला की चैन झपटने का नाकाम प्रयास किया।

5. थाना सुभाषनगर क्षेत्र के पुराने मजदुर चौराहा से केशव हॉस्पीटल रोड़ पर एक महिला की चेन झपटना कबूल किया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES