भीलवाड़ा । जिले के आसींद थाना क्षेत्र के बसेटा गांव में एक महीना पहले जिस तालाब में छोटा भाई डूबा था अब उसी तालाब ने बड़े भाई की जान को भी लील लिया है । घर के दो बेटो पर अकाल मृत्यु का प्रहार ऐसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया घर वालो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है छोटे भाई के जाने का जख्म अभी पूरी तरह भरा भी नही और बड़े भाई की मौत ने घर वालो को बड़ा सदमा पहुंचाया है । जानकारी के अनुसार बसेटा गांव निवासी 26 वर्षीय अशोक कुमार भील घर से पशुओं को चराने के लिए निकला था पशुओं को चराते समय वह तालाब के पास खड़ा था जहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया । कुछ लोगो ने वहां से गुजरते हुए उसकी लाश को तैरता हुआ तालाब में देखा तो इसकी सूचना पुलिस ओर परिजनों को दी । आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर आसींद अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सौपा गया । इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया । मृतक के एक बेटा और एक बेटी है जो दोनो छोटे है युवक के पिता खेती बाड़ी करते है वही जुलाई महीने में मृतक के छोटे भाई 16 वर्षीय मुकेश भील की भी इसी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी । अशोक और मुकेश के अलावा परिवार में एक बहन और अब दो भाई है ।


