भीलवाड़ा । स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अपने नेताओं के साथ मंच पर बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों से इन कार्यकर्ताओं की तीखी नोंकझोंक भी हुई। मंच पर सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के मंच पर बैठने के साथ ही पीछे से पार्षद ओम पाराशर, आरती कोगटा, अविनाश जीनगर, राजकुमार आंचलिया, मनोज बुलानी, ऋतु शेखर, जिला प्रमुख पति भी मंच पर जाने लगे तो इन सभी को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इस बात को लेकर सभी ने आपत्ति जताते हुए कहा की रोकने की क्या वजह है। मंच पर अपने नेताओं के साथ बैठने को लेकर काफी जद्दोजहद और तीखी नोंकझोंक के बाद सभी को मंच पर जाने की अनुमति दी गई।